प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का बालाघाट जिले के प्रवासी मजदूर उठा रहे लाभ, देखें वीडियो ख़बर



प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का बालाघाट जिले के प्रवासी मजदूर उठा रहे लाभ, देखें वीडियो ख़बर




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778




बालाघाट. कोरोना संक्रमण के दौरान लागू किये गए लॉकडाउन से प्रभावित प्रवासी मजदूरों को गांव में ही रोजगार दिलाने केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं जिसमें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना भी शामिल है । 






.




जिसके प्रचार-प्रसार हेतु हमने विभाग की वेबसाइड और अखबार में सूचना प्रकाशित करके इसका लाभ लेने की अपील की थी । जिसका बालाघाट जिले के प्रवासी मजदूर लाभ उठा रहे हैं । उप संचालक मत्स्य विभाग शशिप्रभा धुर्वे ने बताया कि मत्स्य पालन आय का एक अच्छा और सुलभ साधन है जिससे अपने गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो जाता है ।




जिले में मनरेगा के तहत हाल ही में लघु और मीनाक्षी तालाब निर्मित किये गए हैं जिसमें प्रवासी मजदूरों की मेहनत शामिल हैं । किसान क्रेडिट कार्ड और मत्स्य क्रेडिट कार्ड से भी मत्स्य पालक फायदा ले रहे हैं और इन्हीं तालाबों में मछली पालन करके वे दोहरा लाभ कमा रहे हैं ।