पुलिस ने लूट की घटना का किया पर्दाफाश, नगदी व घटना में प्रय़ुक्त मोटरसायकल जप्त कर 02 आरोपी गिरफ्तार










पुलिस ने लूट की घटना का किया पर्दाफाश, नगदी व घटना में प्रय़ुक्त मोटरसायकल जप्त कर 02 आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org



भोपाल // विनय जी. डेविड 9893221036 


भोपाल : फरियादी लक्ष्मीनारायण चंद्रवंशी पिता धूलजी चंद्रवंशी उम्र 51 साल निवासी ग्राम मंडावर पोस्ट मंडावर थाना वोडा जिला राजगढ़ ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि वह दिनाँक 05.06.2020 के सुबह करीबन 10.00 बजे अपने पिता जी को इलाज कराने सर्वोत्तम अस्पताल जानकी नगर गुफा मंदिर रोड़ कोहेफिजा भोपाल लेकर आया था।


फरियादी पिता जी को भर्ती करने के बाद अस्पताल के सामने बेंच पर बैठा था, तभी करीबन 11.00 बजे दो मोटर सायकल पर चार व्यक्ति आये जिसमें दो व्यक्ति मो0सा0 से उतरकर फरियादी को बहाने से रोड़ किनारे मोटरसायकल सवार के पास बुलाकर लाये व वहा पर मोटरसायकल सवार व्यक्तियो द्वारा फरियादी के पिता के इलाज के 50,000/- रू0 फरियादी की जेब से जबरदस्ती छिने व चारो व्यक्ति मोटरसायकल मौके से भाग गये। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप.क्रं. 372/20 धारा 392 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।


इसे भी पढ़ें :- हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2020 के जारी ऑनलाइन प्रवेश-पत्र संस्था प्राचार्य की बिना पदमुद्रा/हस्ताक्षर के भी मान्य

घटना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस दल द्वारा आरोपियों के हुलिये व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल के आधार पर मुखबिर सूचना पर आरोपी जावेद अली को हिरासत मे लेकर पुछताछ की जाने पर आरोपी द्वारा अपने साथी तनवीर खान, शब्बीर व कंसू के साथ मिलकर अपराध धारा सदर की घटना घटित की जाना स्वीकार की गई। आरोपी जावेद अली व तनवीर खान की निशानदेही पर आरोपियो द्वारा लूटे गये 28000/- रू0 व घटना मे प्रयुक्त होंडा यूनिकार्न मोटरसायकल क्रं. MP04-QM-6364 को जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।


इसे भी पढ़ें :- भारतीय प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नवीन पद-स्थापना, 7 कलेक्टर बदले

प्रकरण के फरार आरोपी शब्बीर व कंसू की तलाश जारी है । लूट की घटना का पर्दाफास कर आरोपियो को तत्परता से गिरफ्तार करने मे थाना कोहेफिजा व निसातपुरा पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही है। फरार आरोपी शब्बीर एवं कंसू की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक उत्तर भोपाल द्वारा ईनाम की घोषणा की गई है एवं लूट का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है । आरोपी तनवीर व जावेद अली के विरूद्ध पूर्व से हत्या के प्रयास का प्रकरण थाना निशातपुरा में दर्ज है । शेष फरार आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस टीमें सक्रिय है ।


इसे भी पढ़ें :- शासकीय भूमि का फर्जीपट्टा बनाने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार, धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध

नाम/पता गिरफ्तार आरोपी –


1. जावेद अली पिता सलीम उम्र 42 वर्ष नि0 म.नं. 59, अमन काँलोनी करौंद, भोपाल।
2. तनवीर पिता शेर खान उम्र 25 वर्ष नि0 म.नं. 166 फिजा काँलोनी करौंद भोपाल।

नाम/पता फरार आरोपी-


1. शब्बीर पिता सिकंदर नि0 म.नं. 134, अमन काँलोनी करौंद भोपाल
2. कंसू पिता यासिन अली नि0 अमन काँलोनी करौंद भोपाल।


Popular posts
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
जनसंपर्क के सहायक संचालक मुकेश दुबे पर राज्य सूचना आयोग ने ₹25000 का जुर्माना ठोका, अधिरोपित शास्ति प्रत्यर्थी की सेवा पुस्तिका में अंकित करने का निर्णय
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image