रायगढ़ जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
 रायगढ़ जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 


रायगढ़, जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें 1 महिला और 2 पुरुष हैं। तीन नए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव केसेस की संख्या 18 हो गयी है। तीनों पॉजिटिव हाल ही में मुम्बई, महाराष्ट्र से लौटे हैं और जिले के धरमजयगढ़ विकासखण्ड के अलग-अलग  क्वारेन्टीन सेंटर्स में रह रहे थे।


दो पॉजिटिव जिसमे एक पुरूष और एक महिला शामिल है, वे किरिया ग्राम में बने क्वारेन्टीन सेंटर में थे। तीसरा पॉजिटिव रायमेर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर में था। रिपोर्ट मिलते ही कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देश पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग व ट्रेवल हिस्ट्री लेने के इन क्वारेन्टीन सेंटर में पहुंच चुकी हैं।


मरीजों को अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करने की तैयारी प्रारम्भ कर दी गयी है। क्वारेन्टीन सेंटर के समीपस्थ इलाकों को कंटेंटमेंट तथा बफर जोन बनाने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। क्वारेन्टीन सेंटर पहुंचने वाले मार्गों में बेरिकेटिंग कर दी गयी है। सेनिटाईज़ेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।