रायगढ़ में लगातार बढ़ रही है कोरोना (कोविद19) के मरीजो की संख्या जिले में कोरोना के 19 पॉजिटिव मरीज
रायगढ़ में लगातार बढ़ रही है कोरोना (कोविद19) के मरीजो की संख्या जिले में कोरोना के 19 पॉजिटिव मरीज

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



स्वास्थ्य विभाग कर रहा है इनकी नियमित मॉनिटरिंग



रायगढ़, रायगढ़ जिले में मई माह में अन्य राज्य से कुल 11960 यात्री आये है, जिसमें से 1724 यात्रियों का होम आईसोलेशन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है। जिले में कुल 3536 व्यक्तियों का सेम्पल संग्रहण कर आर.टी.पी.सी.आर से जांच हेतु भेजा गया है। जिसमें से 2816 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव एवं 19 व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है शेष 701 का रिपोर्ट अप्राप्त है।


अन्य राज्य से आये क्वारेंटीन सेंटर में रह रहे प्रवासी, मजदूर बरमकेला-539, सारंगढ़-3864, पुसौर-205, रायगढ़ (लोईंग)-113, खरसिया-622, तमनार-90, घरघोड़ा-45, लैलूंगा-492 एवं धरमजयगढ़ 701 कुल 6671 है। सभी का स्क्रीनिंग कर 14 दिन के लिए क्वारेंटीन में रखा गया है एवं सतत् निगरानी की जा रही है। जिले में 7 व्यक्तियों को आईसोलेशन सेंटर में एवं 132 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया है। उनकी नियमित जांच एवं निगरानी की जा रही है।


समस्त विकासखण्डों को निर्देशित किया गया है कि सभी गर्भवती महिलाओं के लिए पृथक से क्वारेंटाईन सेंटर चिन्हांकित कर रखा जाये एवं प्रसव केन्द्र का भी चिन्हांकन किया जाये एवं विशेष रूप से गर्भवती एवं बच्चों की देखभाल की व्यवस्था किया जावे। क्वारेंटाईन सेंटर में रखे जा रहे बच्चों की जानकारी भी पृथक से संधारित किया जावे.


सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी ने जिले के सभी निवासियों से अपील है कि यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत नजदीकी शासकीय/निजी चिकित्सालय में अपनी जांच करावें एवं कोरोना के नि:शुल्क जांच के लिए भी सहयोग करें। जिले में यदि ऐसे किसी भी संदिग्ध प्रवासी की जानकारी उन्हें प्राप्त होती है, तो टोल फ्री नंबर 104 पर एवं अंतर्विभागीय समन्वय हेतु दोनों नंबर 95893-56700 तथा 99818-11582 पर एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल सूचना देवें। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।


Popular posts
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
जनसंपर्क के सहायक संचालक मुकेश दुबे पर राज्य सूचना आयोग ने ₹25000 का जुर्माना ठोका, अधिरोपित शास्ति प्रत्यर्थी की सेवा पुस्तिका में अंकित करने का निर्णय
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image