साईखेडा भाजपा मंडल ने कमलनाथ का पुतला फूका |
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // दीपक अग्रवाल : 9039 5134 6
गाडरवारा, म.प्र.के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतला दहन का कार्यक्रम साईखेडा नगर परिषद साईखेडा के समाने उनेक यूपीय कायॅकाल के समय केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री के पद पर रहते हुऐ चीन के माल आयात शुल्क में भारी कटौती करके भारतीय कुटीर, लघु उद्योगों और व्यापार को चौपट करने का अपराध कमलनाथ ने किया हैं.
इसके बिरोध में भारतीय जनता पार्टी मंडल साॅईखेडा द्वारा कमलनाथ के पुतले और चीनी सामान दहन किया गया। चीनी सामान के आयात होने से भारत की अथॅव्यवस्धा और लघु उध्धोग पर असर पडा।लोगो ने कमलनाथ मुदाॅवाद के नारे लगाये। जिसमें कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सोसल डिस्टेसिग एवं फेसमास्क का सभी कायॅकताऔ ने ध्यान रखा।
इस मौके पर जिला पंयायात सदस्य गौतम पटेल, मंडल अध्यक्ष कीरत सिह पटेल ,ब्रजेंद्र सिह पटेल , भगतदास महत सुरेन्द्र तोमर कमल सोनी आशीष तिवारी अखिल भदौरिया वैभव सोनी अंकित बसेडिया आंनद पटेल अशोक पटेल सुल्तान पटेल अतरोलिया विकास कठल राहुल सोढा विकास शमाॅ निरजन राठौर और ब्रजेश मेहरा सहित अन्य कायॅकता मौजूद थे।