सरकारी अधिकारियों पर भी जल कर का लाखों रुपया बकाया, बार-बार मांगने के बाद भी अधिकारी जमा नहीं कर रहे जल कर
सरकारी अधिकारियों पर भी जल कर का लाखों रुपया बकाया, बार-बार मांगने के बाद भी अधिकारी जमा नहीं कर रहे जल कर 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। नगर पालिका के प्रशासक एसडीएम सीएल चनाप द्वारा नगर पालिका के विभिन्न करों की वसूली के लिए अभियान शुरू किया गया है एवं उनके द्वारा कर जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिए है.


लेकिन लगभग 20 विभागों के 50 से ज्यादा अधिकारियों द्वारा सालों से जलकर जमा नहीं किया गया है। नपा द्वारा बार-बार जल कर की मांग की जा चुकी है, लेकिन जल कर जमा करने के बजाए यह अधिकारी कर्मचारियों को चलता कर रहे हैं। नपा को इन 50 सरकारी कर्मचारियों से दो लाख से ज्यादा का जलकर वसूल करना है। इन अधिकारियों में एसडीओ सहित एसडीओटी एवं सीईओ जैसे अधिकारी भी शामिल है। 


विभिन्न करों के बकायदार नगरवासियों पर तो वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन विभिन्न सरकारी विभागों के लगभग 50 अधिकारी सालों से जल कर जमा नहीं कर रहे हैं, उनसे वसूली के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर पालिका सीएमओ राुहल शर्मा ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों से लगभग दो लाख रुपए से ज्यादा की राशि की वसूली की जानी है। 


बार-बार इन्हें नोटिस देकर बकाया जलकर जमा करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन उक्त जलकर जमा नहीं करवाया जा रहा है। उक्त मामला प्रशासक के संज्ञान में लाया गया है, जिसके बाद अब उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, टेलीफोन एसडीओ सहित सीईओ, कृषि अधिकारी, स्कूल, वन-विभाग, बिजली कंपनी सहित सहकारी समितियां, सहित बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम शामिल है, जिनके द्वारा सालों से जलकर जमा नहीं किया गया है। 


किससे कितनी करनी है वसूली 


नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार एसडीओटी मुलताई से 6555 रुपए, एसडीओ पीडब्ल्यूडी 5205, पीडब्ल्यूडी क्वार्टर 2655 एक्सीलेंस स्कूल6480, सीईओ 5055, अधिक्षक आदिम कल्याण 5055, नवीन स्कूल11003, एसडीओ पीडब्ल्यूडी7343, एसडीओ कृषि 7343, सहायक यंत्री मप्र मंडल 7928, ताप्ती सहकारी समिति 13403, एसडीओ वन7928, वन परिक्षेत्र अधिकारी मुलताई 7928 रुपए की वसूली इन अधिकारियों से की जानी है, इस प्रकार जल कर की 2 लाख रुपए की राशि वसूल करनी है। बार-बार नोटिस देने एवं कर जमा करने की मांग के बाद भी इनके द्वारा जलकर जमा नहीं किए गए हैं। 


जलकर जमा नहीं किया तो काटे जाएंगे नल-कनेक्शन 


नगर पालिका के सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया कि नगर पालिका द्वारा हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा समय पर नपा के विभिन्न करों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, ऐसे में असुविधा होती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि यदि जलकर जमा नहीं किया तो नल-कनेक्शन काटे जाएंगे, दुकानों का किराया जमा नहीं किया गया तो दुकाने सील की सजाएगी। उन्होंने कहा कि नपा जो सुविधा दे रही है, उसके बदले ही कर मांग रही है। नल का बिल बहुत कम है, यदि प्रति महीने जमा कर दिया जाए तो इतनी राशि बकाया नहीं होगी। वहीं अब तो विभिन्न करों का भुगतान आनलाईन भी किया जा सकता है, उसके लिए नपा आने की जरूरत नहीं है।


Popular posts
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image
दैनिक वांटेड टाइम्स के संपादक संदीप मानकर को खबर प्रकाशन के मामले के प्रकरण में भोपाल से गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस ले गई
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image