शराब दुकान को हटाने के लिये रहवासियों ने खोला मोर्चा, एस डी एम को सौपा आवेदन
शराब दुकान को हटाने के लिये रहवासियों ने खोला मोर्चा, एस डी एम को सौपा आवेदन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा 8305895567



एस डी एम को सौपा आवेदन- रहवासी क्षेत्र, मंदिर और उद्योग है समीप



नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा मे शराब की दुकानों के खुलने के पहले ही हटाने के लिये मोर्चा खोल दिया गया है। मेहतवास क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गोलु यादव मित्र मंडल ने रहवासियों के साथ मिल कर अनुविभागीय अधिकारी आर पी वर्मा को आवेदन सौप पर यह मांग की है की शराब दुकान को वर्तमान स्थान से हटाया जायें ।


मेहतवास वार्ड क्रमांक 35 में शराब दुकान लेन्सेक्स उद्योग से लगी हुई है।पास ही खाटु श्याम मंदिर एवं रहवासी क्षेत्र होने की वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। मुख्य सड़क पर शराब की दुकान के साथ ही शराब पिलाई जाती है। उक्त शराब की दुकान नियमों के मान से शासन के नियमों की खुले रूप में अवहेलना कर रहा है।


उक्त ठेका उद्योग, मंदिर एवं रहवासी क्षेत्र में होने की वजह से उद्योगों से निकलने वाले श्रमिक,मंदिर मे दर्शन के लिये जाने वाली महिलाएं एव पास के रहवासी क्षेत्र के लोग परेशानियां उठाते आ रहे है। जबकी नियमों के मान से देखा जाये तो उद्योग,मंदिर से के समीप शराब दुकान नियमों के विरूध है।


आवेदन के माध्यम से उक्त शराब दुकान को वर्तमान स्थान से स्थानांतरित करने के लिये कहाँ गया है,वही यदि दिये गये आवेदन पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो रहवासियों द्वारा चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन किया जायेगा।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पुरी कार्यवाही के पीछे उद्योग के अधिकारी द्वारा पर्दे के पीछे से रह कर यह कार्य करवाया जा रहा है जोकि सराहनीय भी है यह कार्य काफी समय पहले ही कर देना चाहिये था। विरोध मे गोलू यादव,विनोद चौहान,सुनील,जय यादव, अंकित पाटिदार,पवन ,रामू,विनोद चौहान,संगीता बाई,चन्दा बाई,रामू बाई,रोहित यादव आदी सामिल थे।