टमाटर हुए सुर्ख, दाम पहुंचे आसमान पर, कमरतोड़ मॅहगाई में अच्छे अच्छो के किचिन से दूर टमाटर
टमाटर हुए सुर्ख, दाम पहुंचे आसमान पर, कमरतोड़ मॅहगाई में अच्छे अच्छो के किचिन से दूर टमाटर 

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। नगर में इन दिनों टमाटर का भाव आसमान छू रहा है तथा आवक भी कम हो रही है। बाजार में कम जगह ही टमाटर नजर आ रहे हैं जो लगभग 80 रूपए किलो बिक रहे हैं। टमाटर फिलहाल व्यापारियों के पास ही मिल रहे हैं।


व्यापारियों ने बताया कि अचानक टमाटर का आवक कम होने से भाव बढ़ गए हैं। व्यापारियों के अनुसार टमाटर नागपूर से आ रहे हैं जहां जगह पर ही टमाटर का भाव तेज होने से वे कम टमाटर ला रहे हैं तथा मजबूरी में बढ़े हुए भाव में बेचना पड़ रहा है।


गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही टमाटर का भाव गिरकर 10 रूपए तथा 5 रूपए किलो तक हो गया था लेकिन वर्तमान में टमाटर सुर्ख हैं और भाव आसमान छू रहे हैं।