वन परिक्षेत्र पांढुरना के पिपलपानी बीट के कक्ष क्रमांक 2055 में केम्पा मद से कराये जा रहे वृक्षारोपण |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
पांढुरना (छिंदवाड़ा) पांढुरना वन क्षेत्राधिकारी डी.एस भलावी द्वारा वन परिक्षेत्र पांढुरना के पिपलपानी बीट के कक्ष क्रमांक 2055 में केम्पा मद से कराये जा रहे वृक्षारोपण क्षेत्र 19.00 हे. का निरिक्षण किया।
डी एस भलावी द्वारा पौधारोपण कर रहें श्रमिकों को पौधारोपण के संबंध में समझाइश दी गई । साथ ही उपजाऊ मिट्टी एवं गोबर खाद को गढ्ढों मे मिलाने के संबंध समझाया गया। वृक्षारोपण निरीक्षण के दौरान प. स. तिगांव, बीट प्रभारी पिपलपानी उपस्थित रहें।