वीडियो ख़बर : पांढुरना (छिंदवाड़ा) जिला कलेक्टर सौरभ सुमन ने किया पांढुर्णा का दौरा 3 चरणों में हुई बैठक |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
पांढुरना (छिंदवाड़ा) जिला कलेक्टर सौरभ सुमन ने आज किया पांढुर्णा का दौरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सभाकक्ष में ग्राम सचिवों एवं सहायक रोजगार अधिकारियों की ली बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया विशेष ध्यान
तीन चरणों में अलग-अलग हुई बैठक.
कई सचिवों को लापरवाही बरतने पर जमकर लगाई फटकार कई सचिवों का 7 दिन का वेतन रोकने के लिए निर्देश सभी सचिवों एवं सहायक रोजगार अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार कार्य करने के लिए निर्देश
वीडियो ख़बर :- कलेक्टर सौरभ सुमन ने आज किया पांढुर्णा का दौरा 3 चरणों में हुई बैठक
लापरवाही नहीं होंगी बर्दाश्त शासन के निर्देशानुसार समय पर कार्य करें पूर्ण
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश बाथम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री मेघा शर्मा, एवं तहसीलदार मनोज चौरसिया विशेष रूप से उपस्थित