वृक्षारोपण क्षेत्र में सफाई कार्य कर रहें श्रमिकों लेंटाना उन्मूलन जड़ सहित करने हेतु समझाइश दी
वृक्षारोपण क्षेत्र में सफाई कार्य कर रहें श्रमिकों लेंटाना उन्मूलन जड़ सहित करने हेतु समझाइश दी

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 


पांढुरना (छिंदवाड़ा)शासन के निर्देशानुसार इस वर्षा ऋतु में वन परिक्षेत्र पांढुरना के बीट राजडोंगरी भाग 1के कक्ष क्रमांक आर.एफ.2041में मनरेगा के अन्तर्गत रकबा 10.00हे.मे कराये जा रहें बाॅस वृक्षारोपण स्थल का वन परिक्षेत्र अधिकारी पांढुरना द्वारा आज औचक निरीक्षण करते हुए कर्मचारी यों एवं श्रमिको कों आवश्यक दिशा निर्देश दियें गयें।


साथ ही वृक्षारोपण क्षेत्र में क्षेत्र सफाई कार्य कर रहें श्रमिकों लेंटाना उन्मूलन जड़ सहित करने हेतु समझाइश दी गई।शासन के मंसानुसार इस क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य होने से कोरोनावायरस संकट के दौरान आदिवासी क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है।


वन परिक्षेत्र अधिकारी पांढुरना डी.एस. भलावी द्वारा श्रमिकों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कार्य करने हेतू समझाया गया। ज्ञात हो की मनरेगा के अन्तर्गत कराये जारहें बाॅस वृक्षारोपण का रखरखाव वन विभाग के निर्देशन में ग्राम में गठित स्वसहायता समूह द्वारा वृक्षारोपण प्रथम वर्ष से पांच वर्ष तक किया जाना है।


पांच वर्ष पश्चात वृक्षारोपण क्षेत्र से होने वाले बाॅस उत्पादन का लाभ सीधे तौर पर स्वसहायता समूहों किया जाना हैं।