बालाघाट के लांजी थाना को मिली बड़ी सफलता, पुलिस थाना लांजी की कार्रवाई शातिर अंतरराज्य नकाबपोश गिरफ्तार
बालाघाट के लांजी थाना को मिली बड़ी सफलता, पुलिस थाना लांजी की कार्रवाई शातिर अंतरराज्य नकाबपोश गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778


बालाघाट. ग्राम बिसोनी एवम् दूल्हापुर एवं इटोरा में लगातार लोगों की घरों में रात्रि के समय बहाल नकाबपोश के द्वारा घरों का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने एवं नगदी रुपयों की चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था.


फरियादियों की रिपोर्ट पर पुलिस थाना लांजी में अज्ञात आरोपीगन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने बालाघाट पुलिस महा निरीक्षक  के पी वेंकटेश्वर राव, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग शर्मा के मार्गदर्शन , एवम् पुलिस अधीक्षक बालाघाट अभिषेक तिवारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रतिपाल सिंह महोबिया, द्वारा अज्ञात नकाबपोश को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए ,2000/- की राशि की घोषणा की गई थी.


वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...



.


 थाना प्रभारी लांजी एवं उसकी टीम लगातार विवेचना कर अज्ञात नकाबपोश की पतासाजी में लगे हुए थे दिनांक 23/7/ 2020 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भालवा निवासी तेज लाल पंद्रे /पिता गोवर्धन पंद्रे की गतिविधियां संदिग्ध है अवश्य ही यह क्षेत्र की चोरियों में वंचित हो सकता है सूचना पर  तेज लाल पंद्रे को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी गण तिजेश उर्फ पप्पू मोहरे हटा सदर ,अरविंद दशहरे निवासी हट्टा सदर, महेंद्र नागवंशी निवासी सरका, रावणवाड़ी, महाराष्ट्र सुनील ब्रह्म निवासी सरकाटोला महाराष्ट्र के साथ मिलकर रात्रि के समय करीब 1:00 बजे पूर्व से लांजी क्षेत्र में करीब 6 मकानों का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया


मदद काल कार्यवाही करते हुए उक्त सभी संदेही 2 को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है उपरोक्त सभी ने जुर्म कुबूल कर माल बरामद कर लिया गया है इस प्रकार अभी तक थाना लांजी के 8 प्रकरणों का खुलासा हुआ है 


जिसमें से 6 प्रकरणों में एक ,डेल कंपनी का लैपटॉप, मॉनिटर ,एक मोबाइल ,एक चांदी की कर्दन, 19 चांदी के सिक्के, चांदी की थाली ,दो सोने के मंगलसूत्र, सोने की कान की झुमकी ,सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी चांदी की पायल, दो सोने की नाक के,  चांदी के सिक्के, एवं एलईडी टीवी ,बरामद करने में सफलता मिली है


 इस प्रकार जुमला माल कुल ₹/315000 /का माल बरामद किया गया है, आरोपी के गिरफ्तार कर शेष प्रकरणों में माल की बरामद कर अन्य चोरियों के संबंध में पूछताछ करने हेतु पुलिस रिमांड में लिया गया है क्षेत्र की अन्य चोरियों की खुलासा होने की भी संभावनाएं बताई जा रही है


इन समस्त चोरियों की खुलासा करने में विशेष रूप से उल्लेखनीय कार्य में पुलिस टीम इस प्रकार है लांजी थाना निरीक्षक संतोष पंद्रे थाना प्रभारी , उपनिरीक्षक अजय जाट, उपनिरीक्षक राकेश बघेल, उप निरीक्षक अवनीश पांडे ,साइबर सेल आरक्षक योगेश पटेल ,साइबर सेल आरक्षक बलिराम यादव साइबर, आरक्षक सवनी ज्ञान सिंह, इडपाचे ,आरक्षक चेतन ब्रम्हे आरक्षक अमर परिहार ,आरक्षक नरेंद्र सोनवे ,आरक्षक राघवेंद्र सिंह, आरक्षक सुजीत पाल ,आरक्षक सुनील वर्मा, आरक्षक चंचलेश यादव, आरक्षक  सजेंद्र नेवारे आरक्षक भुनेश्वरी अनोते आरक्षक चंद्रपाल कोसरे की भूमिका रही