बालाघाट में 12 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 43 हुई



बालाघाट में 12 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 43 हुई




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778




बालाघाट. आज 23 जुलाई को प्राप्त कोरोना संदिग्ध मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट के अनुसार 12 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। इस प्रकार जिले में एक्टिव कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है।




कोरोना पाजेटिव पाये गये इन मरीजों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल आईटीआई के पीछे, बुढ़ी बालाघाट में भर्ती कराया जा रहा है। यह सभी मरीज देश के कोरोना हाट स्पाट राज्यों एवं शहरों से आये है। इन मरीजों को क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था। इन सभी मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है। काटेंक्ट हिस्ट्री का पता लगाने के साथ इन मरीजों के सम्पर्क में आये सभी लोगों के सेंपल लेकर उनका कोरोना टेस्ट कराया जायेगा।




मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय ने बताया कि आज 23 जुलाई को बालाघाट जिले के संदिग्ध कोरोना मरीजों में से 12 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाये गये है। 23 जुलाई को जिन मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव पायी गई है उनमें एक मरीजलांजी तहसील के ग्राम कोचेवाही, एक मरीज वारासिवनी तहसील के ग्राम मंगेझरी, एक मरीज ग्राम नयाटोला, दो मरीज ग्राम सांवगी,




एक मरीज ग्राम बरबसपुर, एक मरीज बिरसा तहसील के ग्राम बंजारीटोला, एक मरीज ग्राम दमोह, एक मरीज किरनापुर, एक मरीज बालाघाट तहसील के ग्राम भरवेली, एक मरीज ग्राम हरदोली-हट्टा एवं मरीज नगरीय क्षेत्र बालाघाट के स्नेह नगर का है। यह सभी मरीज हैदराबाद, पुणे, नागपुर, गुजरात के वापी देश के अन्य कोरोना हाटस्पाट शहरों से आये है। इन सभी मरीजों को क्वेरंटाईन सेंटर में रखा गया था।



 



इस प्रकार जिले में उपचार के लिए भर्ती कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। बालाघाट जिले में अब तक कुल 97 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें से 54 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 43 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।



Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
लॉक डाऊन के पांचवें दिन प्रशासन नजर आया एक्शन मूड में, यह कर लें वर्ना होगी कार्यवाही
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image