बाईक में महुआ शराब परिवहन करता युवक आया सरिया पुलिस के हाथ
बाईक में महुआ शराब परिवहन करता युवक आया सरिया पुलिस के हाथ

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



आरोपी से 20 लिटर महुआ शराब व बजाज AVENGER मोटर सायकल जप्त



रायगढ़ . दिनांक 12/07/2020 के शाम प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अंजु कुमारी थाना प्रभारी सरिया को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भकुर्रा तरफ से मोटर सायकल में बडे आमाकोनी तरफ महुआ शराब लेकर आने वाला है । सूचना पर कार्यवाही करने गई पुलिस टीम द्वारा बडे आमाकोनी के स्कुल पास छिप कर संदेही का इंतजार किये।


शाम करीब 17.30 बजे मुखबीर के बताये हुलिये के बाईक चालक को पुलिस टीम ने रोका पूछताछ किया तो संदेही अपना नाम बजरंग कोडाकु पिता गंगाधर कोडाकु 28 वर्ष सा0 बरमकेला इंदिरा चौक कोडाकु पारा थाना बरमकेला का रहने वाला बताया जिसके बाईक के पीछे प्लास्टिक पन्नी में भरा 20 लीटर कच्ची महुआ शराब पाया गया । आरोपी से महुआ शराब एवं बाईक को जप्त कर उस पर थाना सरिया में आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है ।