भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में डायनामाइट लगाकर 23 लाख रुपए की भारी लूट, सिक्योरिटी गार्ड को कट्टा अड़ाया



भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में डायनामाइट लगाकर 23 लाख रुपए की भारी लूट, सिक्योरिटी गार्ड को कट्टा अड़ाया #ANI_NEWS_INDIA




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ पन्ना // पुण्य प्रताप सिंह परमार 9425167855


पन्ना : सिमरिया थाना से है जहाँ पर रात लगभग 2 बजे अपराधियो का बेखोफ इतना बढ़ गया कि सिक्योरिटी गार्ड को कट्टा की नोक पर 2 अपराधियो ने एटीएम में डायनामाइट लगाकर लगभग 23 लाख रुपए की भारी लूट की जिससे सिमरिया सहित क्षेत्र में खौफ का माहौल बना हुआ है।


थाना से लगभग 300 मीटर की दूरी पर है एटीएम।


देखा जाये तो थाना से लगभग भारतीय स्टेट बैंक एटीएम लगभग 300 मीटर की दूरी पर है । फिर भी अपराधियो का इतना साहस की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया।


वीडियो ख़बर, इनका कहना है :- सुखवेंद्र चौधरी सुरक्षा गार्ड, मंयक अवस्थी पुलिस अधीक्षक, पन्ना


 



.


अब सवाल खड़ा हो रहा की आखिर थाना से लगभग 300 मीटर की दूरी पर डायनामेट से बिस्फोट किया जाता हैं लेकिन थाना के किसी अधिकारियो को भनक नही पड़ती क्या गस्त में कोई नही था अगर था तो अंजाम कैसे दिया गया।।।


जैसे ही पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी को घटना की जानकारी मिली । वैसे ही कप्तान साहब घटना स्थल पर पहुच गये एवम आश्वासन दिया की जल्द से जल्द मुजरिमो को धर दबोच लिया जायेगा।