CCTV में कैद लाइव : एटीएम मशीन में कैश भरने के लिए आई एक वैन के चालक को गोली मार की हत्या, 13 लाख रुपए नकद लेकर फरार
एटीम कैश वैन के चालक की गोली मारकर 13 लाख रुपये की लूट कर आरोपी फरार

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



  • आई जी दिपांशु काबरा व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मौका - य - वारदात में पहुंचे

  • सी सी टी वी में कैद हुई वारदात की फुटेज


रायगढ़. आज दोपहर 2 बजे रायगढ़ के समीप किरोड़ीमल नगर के आजाद चौक में एटीएम मशीन में कैश भरने के लिए आई एक वैन के चालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई व आरोपियों ने 13 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए ।


कैश वैन चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई व एक व्यक्ति को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है ।


वीडियो ख़बर :- CCTV में कैद लाइव हत्या : एटीम कैश वैन के चालक की गोली मारकर



.


आरोपीयो ने धुंआधार फायरिंग करते हुए कई राउंड गोलियां चलाई जिसकी फुटेज सी सी टी वी में कैद हो चुकी है, घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर रेंज के आई जी दीपांशु काबरा व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल तत्काल घटना स्थल पहुच कर वारदात की जानकारी ली ।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज पास की सारी जगहों पर नाकाबंदी कर दी गई है व ओड़िसा बॉर्डर को सील कर दिया गया है श्री वर्मा ने कहा जल्द ही आरोपियो को पकड़ने में सफलता मिलेगी