चूनाभट्टी का सूचीवद्ध गुंडा अडीबाजी के मामले में फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार
चूनाभट्टी का सूचीवद्ध गुंडा अडीबाजी के मामले में फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


भोपाल, दिनांक 22.03.2020 को फरियादी श्री कमलेश यादव पिता भगवानदास यादव उम्र 26 साल नि0 म.नं. 4177 राम मंदिर के पीछे ग्राम चूनाभट्टी भोपाल की रिपोर्ट पर थाना चूनाभट्टी में अप0 क्र0 72/20 धारा 294, 323, 327, 506, 34 भादवि0 आरोपी छोटू उर्फ नीलेष पाल, बब्लू पाल एवं रामू यादव नि. चूनाभट्टी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।



वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान आरोपी बब्लू पाल पिता अशोक पाल उम्र 28 साल नि0 म0नं0 229 ग्राम चूनाभट्टी भोपाल तथा रामू यादव उर्फ रवि यादव पिता श्यामलाल यादव उम्र 25 साल नि0 म.नं. 4038 हनुमान मंदिर के पास ग्राम चूनाभट्टी भोपाल की गिरफ्तारी की जा चुकी थी। प्रकरण का आरोपी छोटू उर्फ नीलेष पाल पिता अषोक पाल उम्र 25 साल नि.म.नं. 229 ग्राम चूनाभट्टी भोपाल घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तार के हर संभव प्रयास किये गये किन्तु आरोपी की गिरफ्तार नही हो सकी थी।


आरोपी छोटू उर्फ नीलेश पाल थाना चूनाभट्टी का सूचीवद्ध गुंडा है जिसकी गिरफ्तार हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, दक्षिण भोपाल द्वारा 3000/-रू. की उद्घोषणा इनाम राषि उद्घोषित की गई थी। दिनांक 13.07.2020 को सूचना प्राप्त हुई कि प्रकरण में फरार उद्घोषित अपराधी नीलेष पाल उर्फ छोटू अपने घर चूनाभट्टी चिरकुट चौराहे के पास आया हुआ है। सूचना प्राप्त होते ही आरोपी की गिरफ्तार हेतु पुलिस स्टाफ मौके पर पहुचा और आरोपी आरोपी नीलेष उर्फ छोटू पाल पिता अषोक पाल उम्र 25 साल नि. म.नं. 229 ग्राम चूनाभट्टी भोपाल को घेराबंदी कर पकडा गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेष किया गया।


उक्त कार्य में थाना प्रभारी निरी0 रविन्द्र यादव, प्र.आर. 1370 वीरमणि पाण्डेय, प्र0आर0 416 प्रेम कुमार, आर. 594 गणेष बकोरिया, आर. 3604 पिंकू जाट एवं आर. 2124 दीपक तोमर द्वारा कडी मेहनत व लगन से कार्य कर उद्घोषित आरोपी को गिर. करने में सफलता हासिल की गई।



Popular posts
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव के घर आयकर विभाग की रैड, निकला 100 करोड़ कैश व 25 किलो सोना
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
कोराना पॉजिटिव शव के साथ ही कर डाला घिनौना खेल, भोपाल के तहसीलदार का अमानवीय चेहरा सामने आया, यह धरती का भगवान नहीं, खलनायक निकला
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image