दूसरे प्रदेश से नगर सहित जिले में आने वालों को रहना होगा 14 दिन क्वरांटाइन
दूसरे प्रदेश से नगर सहित जिले में आने वालों को रहना होगा 14 दिन क्वरांटाइन

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 



एसडीएम ने खंबारा एवं गौनापुर चौकी का किया निरीक्षण दिए निर्देश



मुलताई । नगर सहित जिले मे महाराष्ट्र की ओर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को अब 14 दिन होम क्वरांटाइन रहना होगा साथ ही सीमा चौकी पर तैनात कर्मचारियों द्वारा बाहर से आने वाले लोगों की पूरी जानकारी लेते हुए स्क्रीनिंग भी की जा रही है। 


रविवार लॉक डाउन के दौरान एसडीएम सीएल चनाप के के साथ पूरी राजस्व टीम द्वारा गौनापुर चौकी तथा खंबारा टोल  पहुंचकर निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को बाहर से आने वाले पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम चनाप ने बताया कि नगर सहित पूरे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत सीमा चौकियों पर सतर्कता तथा सुरक्षा कड़ी कर दी गई है ताकि बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करके उन्हे क्वारंटीन किया जा सके।


उन्होने बताया कि महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से लगातार लोग नगर सहित जिले में आ रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण फैल रहा है। नगर में भी अधिकांश कोरोना संक्रमित मरीज पहले बाहर से ही आए थे जिसके बाद नगर में संक्रमण फैल रहा है।


चौबिसों घंटे होगी सीमा पर स्वास्थ्य की जांच


एसडीएम सीएल चनाप द्वारा सीमा चौकियो एवं टोल पर राजस्व विभाग के कर्मचारियों सहित पंचायत सचिव एवं शिक्षकों सहित आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है जो स्क्रीनिंग के द्वारा चौबिसों घंटे बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगें। इसी तारतम्य में खंबारा टोल पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिनके नेतृत्व में कर्मचारियों का अमला सीमा चौकी पर मुस्तैद रहेगा। स्वास्थ्य की जांच करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा नगर सीमा में आने वाले लोगों के मोबाईल नंबर सहित पूरी जानकारी ली जाएगी तथा किसी भी यात्री में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर तत्काल उच्च अधिकारी को सूचित किया जाएगा।


कंटेंटमेन एरिया का किया निरीक्षण


एसडीएम सीएल चनाप सहित राजस्व टीम द्वारा चिल्हाटी तथा गौनापुर पहुंचकर वहां बनाया गया कंटेंटमेन एरिया का निरीक्षण किया गया। एसडीएम चनाप ने बताया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में रह रहे लोगों को समझाईश दी गई कि वे घरों मे ही रहें साथ ही मास्क  पहनने, हाथ धोने तथा सफाई से रहने की भी समझाईश दी गई है। वर्तमान में चिल्हाटी तथा गौनापुर में दो पाजेटिव मरीज पाए गए हैं जिन्हे कोविड सेंटर प्रभात पट्टन में भर्ती किया गया है वहीं जहां वे निवास करते थे उक्त एरिया को प्रतिबंधित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण ना फैल सके।


स्क्रीनिंग के बाद होना पड़ेगा होम क्वरांटाइन


नगर सहित पूरे क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ते मरीजों के कारण प्रशासन अब पूरी सतर्कता के साथ ही सख्ती भी बरत रहा है। पहले जहां महाराष्ट्र की ओर से आने वालों की स्क्रीनिंग ही की जाती थी वहीं सेंपल लेने के बाद रिपोर्ट आने तक होम क्वरांटाइन अथवा सामुदायिक क्वरांटाइन किया जाता था,लेकिन अब नये निर्देशों के अनुसार महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों से नगर सहित जिले में आने वाले किसी भी यात्री को 14 दिनों के लिए होम क्वरांटाइन होना अनिवार्य हो गया है।


Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
लॉक डाऊन के पांचवें दिन प्रशासन नजर आया एक्शन मूड में, यह कर लें वर्ना होगी कार्यवाही
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image