एसडीएम की उपस्थिति में बिना मास्क वालों से वसूले 14 हजार, नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों का भी काटा चालान



एसडीएम की उपस्थिति में बिना मास्क वालों से वसूले 14 हजार, नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों का भी काटा चालान




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 




मुलताई। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर एक बार फिर से प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिससे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार एसडीएम सीएल चनाप के नेतृत्व में तहसीलदार सुधीर जैन, थाना प्रभारी रमेश पिपलौदिया, नायब तहसीलदार सृष्टि शाह की उपस्थिति में मुख्य मार्ग सहित चौक-चौराहों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूला गया। 




बताया जा रहा है कि दोपहर जब बाजार में भीड़ थी इसी दौरान प्रशासनिक टीम ने बिना मास्क के घूम रहे पैदल एवं बाईक सवारों को रोककर उनसे जुर्माना वसूला गया। एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि अभियान के तहत 134 लोगों से कुल 14 हजार रुपए की राशि वसूली गई। वसूली की कार्यवाही से मुख्य मार्ग सहित नगर के अन्य मार्गों से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया तथा लोग जुर्माने के भय से मार्ग बदल-बदल कर भागने लगे वहीं पकड़ाए गए लोगों को अपनी जेबें ढीली करनी पड़ी। इस दौरान प्रशासनिक टीम द्वारा महिलाओं सहित बुजुर्गों से भी जुर्माना वसूला गया। 



जुर्माना वसूलने के साथ मास्क भी दिए 



अभियान के तहत अधिकारियों द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ ही मास्क का भी वितरण किया साथ ही हमेशा मास्क पहनने की समझाईश भी दी गई। एसडीएम चनाप ने लोगों को समझाईश देते हुए कहा कि नगर सहित पूरे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेज गति से फैल रहा है इसलिए सतर्कता के साथ सुरक्षा भी जरूरी है। उन्होने कहा कि बिना मास्क के लोगों से इसलिए जुर्माना वसूला जा रहा है ताकि लोग जागरूक होकर हमेशा मास्क पहनकर ही बाजार में निकलें। उन्होने लोगों को बताया कि मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है इसलिए मास्क लगाना जरूरी है। 



नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों का भी काटा चालान



बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर जुर्माने के साथ ही टीम द्वारा एैसी दुकानों का भी चालान काटा जहां भीड़ थी और दुकानदारों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। टीम द्वारा गुरूवार दो दुकादारों के चालान काटकर 1500 रूपए वसूले गए  साथ ही दुकानदारों को नियमों का पालन करने उचित शारारिक दूरी बनाने की भी समझाईश दी गई। 



नियत समय के बाद खुली दुकानों पर भी कार्यवाही



इधर प्रशासन द्वारा बाजार में दुकानें बंद करने का समय 7.30 नियत किया गया है ताकि बाजार जल्दी बंद हो सके। इसके लिए दिशा निर्देश जारी करते हुए माईक के माध्यम से प्रतिदिन सूचना भी प्रसारित की जा रही है। लेकिन कुछ दुकानदारो द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए नियत समय के बाद भी दुकानें खुली रखी जाती है। नियमों का उल्लंघन करने पर बुधवार रात लगभग 8 बजे एसडीएम चनाप द्वारा गांधी चौक की एक दुकान का चालान काटा गया जिसके बाद बाजार में अन्य खुली दुकानें आनन-फानन में बंद हो गई। 



मास्क होने के बावजूद नही ढंक रहे मुंह-नाक



गुरूवार प्रशासनिक टीम द्वारा एैसे लोगों को भी रोककर जुर्माना वसूला गया जिन्होने मास्क तो लगाए थे लेकिन मुंह एवं नाक नही ढंके थे। अधिकांश लोगों के मास्क नाक एवं मुंह के नीचे थे जिनसे भी जुर्माना वसूला गया। इधर कई महिलाओं के पास भी मास्क तो थे लेकन उनके पर्स में थे लेकिन मार्ग पर वे बिना मास्क के घूम रही थी जिनसे भी जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने बताया कि मास्क को विधिवत लगाएं ताकि मुंह एवं नाक पूरी तरह ढकी रह सके लेकिन लोग इसकी मात्र औपचारिकता करते हुए मुंह के नीचे मास्क रखते हैं जो गलत है तथा एैसा मास्क लगाने का कोई मतलब ही नही है।