गांजे की अवैध खेती पर कार्यवाही, सरिया पुलिस ने खेत में लगे गांजे के 17 पौधें किये जप्त #ANI_NEWS_INDIA |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
आरोपी पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही
रायगढ़ . सारंगढ़ अनुविभाग में रायगढ़ पुलिस द्वारा समय-समय पर अवैध शराब भट्टी के नष्टीकरण के साथ अभियान चलाकर महुआ शराब के बिक्री, परिवहन एवं संग्रहण पर कार्यवाही कर रही है ।
गत दिनों दिनांक 11.07.2020 को थाना प्रभारी सरिया प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक अंजू कुमारी एवं हमराह स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम साकरा के जंगल भीतर बड़ी मात्रा में महुआ शराब बनाने के लिए रखी हुई महुआ पास करीब 100 बोरियों को नष्ट किया गया था ।
आज सुबह प्रशिक्षु डीएसपी अंजू कुमारी, थाना प्रभारी सरिया को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम सुरसी में रहने गरीब विशाल पिता रामचंद्र विशाल उम्र 45 वर्ष अपने पडियातारा खेत सुरसी में करेला और मिर्ची के पौधों के बीच गांजे (कैनेबिस) का पौधा लगाया हुआ है जो पेड़ का रूप ले चुका है । सूचना पर सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक धनेश्वर उरांव एवं हमराह स्टाफ के साथ ग्राम सुरसी संदेही के घर एवं खेत में एक साथ दबिश दिया गया ।
संदेही को खेत ले जाया गया जहां गवाहों के समक्ष खेत में लगे करीब 5-6 फीट लंबे 17 गांजा के पौधों को आरक्षक, महिला आरक्षक द्वारा उखाड़कर एकत्र किया गया, जिसका वजन करीब 15 kg 200g कीमती ₹60,800 है ।
इसे भी पढ़ें :- चरित्रशंका पर पत्नी पर कुलाहडी से वार, पति पर हत्या का प्रयास का मामला दर्ज
आरोपी गरीब विशाल के विरूद्ध थाना सरिया में धारा 20 क,ख(1) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । सरिया थाना प्रभारी अंजु कुमारी द्वारा गांव के लोगों को इस प्रकार के अवैध एवं गैर कानूनी कार्यों से दूर रहने की हिदायत दिया गया है ।