कलेक्टर,एसपी पहुंचे खंभारा टोल, बाहर से आने वाले वाहनों की जांच व्यवस्था का किया निरीक्षण
कलेक्टर,एसपी पहुंचे खंभारा टोल, बाहर से आने वाले वाहनों की जांच व्यवस्था का किया निरीक्षण

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। मंगलवार को कलेक्टर एवं एसपी बाहर से आने वाले वाहनों की जांच व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए खंभारा टोल पहुंचे। इस दौरान मुलताई एसडीएम, एसडीओपी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों द्वारा देखा गया कि बाहर से आने वाले वाहनों की जांच किस तरह की जा रही है।


उन्होंने निर्देश दिए कि एक पंजी संधारित की जाए, जिसमें बाहर से आने वाले लोगों का नाम, नंबर, पता दर्ज हो। कोरोना संक्रमण के फैलाव के बाद मुलताई-नागपुर मार्ग पर खंभारा टोल, वरूड़-मुलताई मार्ग पर गौनापुर चौकी एवं मुलताई-छिंदवाड़ा मार्ग घाटपिपरिया के समीप चौकी बनाई गई है। जहां पर बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। कलेक्टर राकेश सिंह, एसपी सिमाला प्रसाद द्वारा निरीक्षण के दौरान एसडीएम सीएल चनाप को दिशा-निर्देश भी दिए।


कंटेंटमेन जोन में खोल ली थी दुकाने, एसडीएम ने करवाई बंद


नगर के विवेकानंद वार्ड में पिछले तीन कोरोना पाजेटिव मिले थे। जिसके बाद इस मार्ग को सील कर दिया गया था और कंटेंटमेन जोन घोषित कर दिया गया था,लेकिन इस जोन में कुछ दुकानदारों द्वारा मंगलवार को दुकाने खोल ली गई थी। जिसके बाद संक्रमण का खतरा बढ़ गया था। इस मामले की शिकायत कुछ वार्डवासियों द्वारा एसडीएम से की गई। जिसके बाद एसडीएम तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकाने बंद करवाई और चेतावनी दी कि कंटेंटमेन जोन में दुकाने नहीं खोली जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।