खौफ का माहौल बनाते जिला बदर स्थाई वारंटी नंगी तलवार के साथ हुआ गिरफ्तार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
पहले के भी है लूट एवं चोरी के कई केस- थाना प्रभारी जादौन
बिरला ग्राम थाने को सूचना मिली की एक युवक नंगी तलवार ले कर बिड़ला ग्राम पैट्रोल पम्प के पास घूम रहा है । सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुची ओर युवक को तलवार के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई थाने लाने के बाद पता चला की आरोपी तो स्थाई वारंटी है.
वीडियो ख़बर इनका कहना है :-- हेमंत सिंह जादौन - थाना प्रभारी,बिड़ला ग्राम
जिसकी तलास पुलिस को कई महिनों से थी।वही आरोपी अर्जुन पिता गोरधन बागरि रुपेटा का रहने वाला है जो एक वर्ष के लिये जिला बदर भी था ।बिड़ला ग्राम पुलिस ने आरोपी अर्जुन पर 25 आर्म एक्ट मे अपराध पंजीबद्ध कर आज न्यायालय में पेश किया है।
स्थाई वारंटी को पकड़ने मे ए एस आई हिरन्द्र प्रताप सिंह, दीपक पाल एव सुरेश दांगी की सराहनीय भूमिका रही।