लावारिस खड़े ट्रकों में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी आखिर किसका है लावारिस ट्रक |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा, उन्हेल उज्जैन रोड पर बुधवार की रात 2:00 बजे लावारिस हाल में खड़े रूई के ट्रक में अचानक आग लग गई । उन्हेल पुलिस को सूचना दी गई ।
पुलिस मौके पर पहुंची ओर फायर ब्रीगेड को तत्काल सूचना दे कर बुलाया गया। नागदा से आई फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया ।
गुरुवार की सुबह तक जले ट्रक से धुआ निकल रहा है उन्हेल पुलिस इस बात का पता लगाने में लगी है कि उक्त ट्रक किसका है और यह लावारिस हाल में क्यों खड़ा था फिलहाल जांच चल रही हैं।
इसे भी पढ़ें :- मंत्री गोविंद सिंह का निर्देश बना अफसरों के गले की हड्डी, छह साल का राजस्व रिकॉर्ड गायब F I R का फंसा पेंच