मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन को दी श्रद्धांजलि

 


TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 


पांढुरना (छिंदवाड़ा) आज सुबह मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम लालजी टंडन का दुखद निधन हो गया. नगर पालिका परिषद पांढुरना कार्यालय में स्वर्गीय लालजी टंडन को एक सादे समारोह में    श्रद्धांजली अर्पित की गई।


कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल , उपाध्यक्ष अरुण भोसले , नगर मंडल अध्यक्ष राजू रेवतकर , नगर पालिका अधिकारी राजकुमार ईवनाती सभी नगर पालिका कर्मचारी गण, पार्षद गण, सभापति गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



.


श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष अरुण भोसले भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष राजू रेवतकर  ने महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन के निधन को एक बड़ी क्षति बताया और उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।