नगर पालिका, नगर पंचायत मजदूर संघ शाखा मुलताई द्वारा सीएमओ राहुल शर्मा को ज्ञापन



नगर पालिका, नगर पंचायत मजदूर संघ शाखा मुलताई द्वारा सीएमओ राहुल शर्मा को ज्ञापन




TOC NEWS @ www.tocnews.org




ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 




मजदूर संघ ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन 




मुलताई। नगर पालिका, नगर पंचायत मजदूर संघ शाखा मुलताई द्वारा सीएमओ राहुल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कुशल श्रमिक वेतनमान एवं अद्र्धकुशल  वेतनमान बढ़ाने की मांग की गई। संघ के श्याम सेवतकर सहित अन्य लोगों ने ज्ञापन में बताया कि दैनिक वेतन भोगी, कर्मचारीगण निकाय में अलग-अलग विभागों में पिछले 5 सालों एवं 19 साल से अधिक समय से कार्य किया जा  रहा है, वेतन कार्य के अनुरूप नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने मांग की है अवधि पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को योग्यता के अनुसार वेतन दिया जाए। 



बांध में डूबने से अधेड़ की मौत 



मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम इटावा में बांध में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय जीवतू पिता साहंगू धुर्वे पोहर मे खेत मालिक के यहा नौकर है जो कि जिवती का त्यौहार मनाने ईटावा आया था। वह त्यौहार मनाकर घर से कहकर निकला की ईटावा में डेम के पास खेत देकर पोहर चला जाएगा, उसकी पत्नी समझी की कि पति पोहर चला गया होगा और वह मायके मे मेहमान चली गई, लेकिन गुरूवार को ग्रामीणों ने  बांध में शव देखा। जिसके बाद मासोद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को बाहर निकाला, जिसकी पहचान जीवतू के तौर पर की गई है।  पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 



ताप्ती सरोवर से चोरी हुई बतख, थाने में हुई शिकायत 



मुलताई। नगर के ताप्ती सरोवर में पिछले कई वर्षो से बतखों का जोड़ा घुमता था, श्रद्धालुओं द्वारा इन बतखों को दाना आदि डाला जाता था, लेकिन पिछले दिनों एक व्यक्कित द्वारा बतख चोरी कर ली गई है। जिससे श्रद्धालु आहत है। ताप्ती आरती घाट समिति के श्रीकांत पौनीकर, राधेश्याम अग्रवाल, दिनेश साहू,  विजय शुक्ला, दीपक हजारे, मानिकराव देशमुख द्वारा मामले में उचित कार्रवाई की मांग को लेकर मुलताई पुलिस को शिकायत की गई है। 



Popular posts
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव के घर आयकर विभाग की रैड, निकला 100 करोड़ कैश व 25 किलो सोना
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
कोराना पॉजिटिव शव के साथ ही कर डाला घिनौना खेल, भोपाल के तहसीलदार का अमानवीय चेहरा सामने आया, यह धरती का भगवान नहीं, खलनायक निकला
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image