रायगढ़ सांसद गोमती साय ने भूमि पूजन कर एन एच 43 के निर्माण का किया शुभारंभ
रायगढ़ सांसद गोमती साय ने भूमि पूजन कर एन एच 43 के निर्माण का किया शुभारंभ  #ANI_NEWS_INDIA

TOC NEWS @ www.tocnews.org


जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 



  • रायगढ़ सांसद गोमती साय ने भूमि पूजन कर एन एच 43 के निर्माण का किया शुभारंभ

  • मेरे सतत निगरानी में होगा एन एच 43 सड़क का निर्माण:- गोमती साय


फरसाबहार:- पत्थलगांव से कांसाबेल, कुनकुरी तक की 43 एन एच सड़क का निर्माण कार्य पहले जो ठेकेदार ग्रोवर एन्ड कंपनी कर रही थी उसे ब्लैक लिस्टेड कर तिरुपति बिल्डकॉन कम्पनी बुढार को सड़क निर्माण का ठेका दिया गया है। कंपनी द्वारा सड़क निर्माण के कार्य हेतु पूर्ण तैयारी भी कर ली गई है।


रायगढ़ जशपुर लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय द्वारा तिरुपति बिल्डकॉन कम्पनी बुढार के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।


इस अवसर श्रीमती साय ने कहा कि मैं एन एच 43 सड़क पत्थलगांव से कुनकुरी तक के निर्माण कार्य में हो रही लेट लतीफी व लापरवाही की जानकारी केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी को देकर ग्रोवर कंस्ट्रक्शन कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कराया गया।


अब नई कंपनी तिरुपति बिल्डकॉन कम्पनी बुढार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। जिसकी सतत निगरानी मेरे द्वारा की जाएगी।