ऋषि काम्प्लेक्स में श्रीनाथ पाव भाजी सेंटर को किया गया सील असाटी चाट को दी गई हिदायत #ANI_NEWS_INDIA |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में भी रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है
बालाघाट में सार्वजनिक स्थलों, बाजार एवं दुकानों में बगैर मास्क लगाये आने जाने,वाले लोगों एवं 06 फिट की फिजिकल डिस्टेशिंग का पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इस अभियान में नगरीय क्षेत्र बालाघाट की निगरानी टीमों द्वारा 31 हजार 430 रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
राजस्व, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त कार्यवाही में पूर्व से गठित चार दलों के द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 132 व्यक्तियों पर 31 हजार 430 रुपये का जुमानज़ आरोपित किया गया और वसूल किया गया । जिसमें 73 व्यक्तियों पर बिना मास्क के घूमते हुए पाए जाने पर जुर्माना किया गया तथा 59 व्यक्तियों पर पुलिस विभाग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...
.
इसके साथ ही ऋषि कांप्लेक्स में श्रीनाथ पाव भाजी सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए लोगों को बिठा कर होटल व्यवसाय करने के कारण जुर्मार्ना किया एवं पाव भाजी सेंटर को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया और पार्किंग स्पेस में रखे हुए टेबल एवं कुर्सियों को जप्त कर नगर पालिका की अभिरक्षा में दिया गया है। सभी व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बिना मास्क के आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार से सामान का विक्रय ना करें।
संपूर्ण कार्यवाही के दौरान एसडीएम बालाघाट के सी बोपचे, सीएसपी अपूर्व भलावी, , तहसीलदार रामबाबू देवांगन, एवं सीएमओ नगरपालिका अधिकारी दिनेश वाघमारे, पुलिस के जवान और नगर पालिका का अमला मौजूद रहा, इसी कड़ी में बालाघाट एसडीएम के सी बोपचे द्वारा बताया गया कि बिना मास्क, घर से निकले तो, आम और खास, दोनों, पर होंगी कार्रवाई
नगर के व्यस्ततम चौक में बिना मास्क वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं, तथा बिना सोशल डिस्टेंस का पालन करने वाले नगर के व्यापारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है,
उन्होंने कहा कि नगर तहसील एवं जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले यदि निकलते भी हैं तो मांस्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें उन्होंने कहा इस वैश्विक महामारी से बचने एवं जिले को सुरक्षित करने में प्रशासन का सहयोग करें जिससे आपकी एवं समस्त जिले की जान बच सके