शिक्षा विभाग में पदस्थ BEO रंगीन मिजाजी अधिकारी को महिलाओं ने चप्पलों से धुना, वीडियो वॉयरल
शिक्षा विभाग में पदस्थ BEO रंगीन मिजाजी अधिकारी को महिलाओं ने चप्पलों से धुना, वीडियो वॉयरल

TOC NEWS @ www.tocnews.org


खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036


 



मैहर के BEO को दफ्तर में पदस्थ महिलाओं ने पीटा, करता था अश्लील हरकतें टूट गया सब्र का बांध तो कार्यालय में मच गया हंगामा



सतना । बच्चों को संस्कार और शिक्षा की सीख देने वाले मास्टरों पर काबू रखने वाले साहब को इश्क मिजाजी भारी पड़ गई। दफ्तर में बैठ कर रंगीन मिजाज में महिलाओं से अल्टी सीधी बातें करने पर महिलाओं ने साहब को सबक सिखा दिया है। साहब की चप्पलों से ऐसी खातिर हुई है कि वो शायद किसी को अपने साथ हुआ वाकया बताने लायक भी नही रह गए हैं।


जानकारी के अनुसार सतना जिले के मैहर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी यानी BEO की कुर्सी पर पदस्थ कमला प्रसाद वर्मा को चप्पलें पड़ी हैं। उनकी विशेष किस्म की यह खातिर कहीं और नही बल्कि उसी कार्यालय में हुई है जहां बैठ कर वो सब पर रौब झाड़ते रहे हैं। BEO साहब को उनके कार्यालय में पदस्थ दो महिलाओं ने ही चप्पलों से सरेआम धुना है।


इसे भी पढ़ें :- वीडियो ख़बर : 35 एकड़ गौठान की सरकारी जमीन तहसीलदार और एसडीएम ने मिलीभगत से दिल्ली के एक व्यापारी को बेचा, TI का सनसनीखेज आडियो वॉयरल से मचा घमासान


 प्रत्यक्षदर्शी बताते है कि दोनों महिलाएं उसे चप्पलों से पीट तो रही ही थीं ऑफिस से बाहर निकालने के लिए घसीट भी रही थीं। बीईओ कार्यालय में जिस वक्त यह हंगामा चल रहा था वहां अन्य कर्मचारियो और लाइव तमाशा देखने वालों की भीड़ भी लग गई थी।


वीडियो ख़बर : लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ...



वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...


 


पिछले काफी समय से कर रहा था परेशान


बताया गया कि अपने पद की धौंस जमा कर BEO कमलाप्रसाद अपने कार्यालय की महिला क्लर्क और भृत्य को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था। शिक्षा विभाग में पदस्थ यह BEO महिलाओं से अश्लील बातें करता था और अपनी बीवी की बीमारी का हवाला देकर कहता था कि महिलाएं उसका ख्याल रखें।


इसे भी पढ़ें :- भैंसा हत्याकांड : बहनोई ही निकला साले का हत्यारा, करोड़ों की जमीन के लालच में की गई की गई हत्या


महिलाओं ने सोमवार को इसकी शिकायत मैहर थाने में भी की थी लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नही हुई और इस बीच अपने आदत के अनुसार बीईओ मंगलवार को दफ्तर खुलने के बाद फिर हरकतें करने लगा। बताया गया कि आज जब इन्ही दो महिलाओं में से एक वॉशरूम गई थी तो बीईओ उसके पीछे पीछे वहां तक पहुंच गया। बस फिर क्या था दोनो महिलाओं ने चप्पल हाथ मे ले लिए और चंडी का रूप धर कर साहब की रंगीन मिजाजी और ठरक का तबियत से इलाज कर दिया ।


Popular posts
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
जनसंपर्क के सहायक संचालक मुकेश दुबे पर राज्य सूचना आयोग ने ₹25000 का जुर्माना ठोका, अधिरोपित शास्ति प्रत्यर्थी की सेवा पुस्तिका में अंकित करने का निर्णय
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image