सोशल डिस्टेंस्टिंग की हो रही थी अनदेखी, एसडीएम ने बनवाई व्यवस्था
सोशल डिस्टेंस्टिंग की हो रही थी अनदेखी, एसडीएम ने बनवाई व्यवस्था

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास 83196 08778


बालाघाट. कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों और प्रतिष्ठानों में मास्क पहनकर जाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है फिर वह कोई सहकारी समिति ही क्यों न हो ।


लेकिन बालाघाट जिले के किरनापुर तहसील से मात्र 3 किलोमीटर दूर सेवा सहकारी समिति मर्यादित बड़गांव में इन गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई रही थी । जिसकी सूचना गांव के ही एक जागरूक ग्रामीण ने किरनापुर एसडीएम को दी गई । तब पुलिस की मदद से वहां व्यवस्थाएं बनाई गई ।


वीडियो ख़बर, इनका कहना है :- निकिता मंडलोई (एसडीएम,किरनापुर)



वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...


एसडीएम निकिता मंडलोई ने बताया कि सोसायटी से अनाज के अलावा यूरिया, खाद आदि लेने वालों की वजह से भीड़ बहुत बढ़ गईं थी जिसकी वजह से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था जो गलत है । फिलहाल पुलिस की मदद से नियमों का पालन कराया गया और समिति प्रबंधक के साथ साथ आमजनों को भी समझाइश दी गई।