अनमोल अस्पताल के डाक्टर की जांच मामले में बीएमओ ने सीएमएचओ से मांगा मार्गदर्शन, जल्द बनाई जाएगी जांच टीम
अनमोल अस्पताल के डाक्टर की जांच मामले में बीएमओ ने सीएमएचओ से मांगा मार्गदर्शन, जल्द बनाई जाएगी जांच टीम

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। नगर के पारेगांव रोड पर स्थित अनमोल प्राईवेट अस्पताल के डाक्टर प्रवीण शुक्ला के खिलाफ लगातार गलत उपचार करने की शिकायते आ रही है। इस मामले में लगातार लोगों के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवार्ई की मांग की गई थी। जिसके बाद इस मामले में एसडीएम ने बीएमओ को जांच करने के आदेश दिए थे।


इस आदेश के बाद बीएमओ पल्लव अमृतफले ने सीएमएचओ प्रदीप कुमार धाकड़ से मार्गदर्शन मांगा है। बीएमओ ने बताया कि सीएमएचओ द्वारा इस जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी, जिसके बाद उक्त मामले की जांच की जाएगी। अगले एक से दो दिनों के भीतर इस मामले में जांच शुरू कर दी जाएगी। जांच टीम द्वारा जांच करने के बाद प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपा जाएगा।


दरअसल डाक्टर प्रवीण शुक्ला के क्लीनिक खिलाफ एक महिला द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने की शिकायत की गई थी। कमर में इंजेक्शन लगाने से उसकी कमर में घाव हो गया और इंफेक्शन फैल गया। महिला ने बताया कि उसके द्वारा बैतूल में उपचार करवाया गया, लेकिन शुक्ला द्वारा उसके उपचार का खर्च नहीं दिया गया।


इधर कल भी उन पर आरोप लगे कि बुखार को टायफायड बताकर उसका उपचार किया गया, जब स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ गया तो आनन-फानन में उसे बैतूल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी जान बचाई। लगातार हो रही शिकायतों के बाद एसडीएम सीएल चनाप द्वारा इस मामले में जांच के लिए बीएमओ पल्लव अमृतफले को आदेशित किया गया था।


आदेश मिलने के बाद बीएमओ पल्लव ने इस मामले में सीएमएचओ प्रदीप धाकड़ से मार्गदर्शन मांगा है। बीएमओ पल्लव ने बताया कि सीएमएचओ द्वारा इस मामले में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, उनके द्वारा ही जांच टीम का गठन किया जाएगा। गठित टीम द्वारा तय समय में जांच कर प्रतिवेदन एसडीएम को प्रस्तुत किया जाएगा।


Popular posts
आयुक्त जनसंपर्क की नाक के नीचे माध्यम का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला आईटी हेड आत्माराम शर्मा
Image
प्रदेश में पहली बार आयुर्वेदाचार्यों/आचार्यों का हुआ सम्मान
Image
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
जनसंपर्क के सहायक संचालक मुकेश दुबे पर राज्य सूचना आयोग ने ₹25000 का जुर्माना ठोका, अधिरोपित शास्ति प्रत्यर्थी की सेवा पुस्तिका में अंकित करने का निर्णय
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image