अनमोल अस्पताल के डाक्टर की जांच मामले में बीएमओ ने सीएमएचओ से मांगा मार्गदर्शन, जल्द बनाई जाएगी जांच टीम
अनमोल अस्पताल के डाक्टर की जांच मामले में बीएमओ ने सीएमएचओ से मांगा मार्गदर्शन, जल्द बनाई जाएगी जांच टीम

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। नगर के पारेगांव रोड पर स्थित अनमोल प्राईवेट अस्पताल के डाक्टर प्रवीण शुक्ला के खिलाफ लगातार गलत उपचार करने की शिकायते आ रही है। इस मामले में लगातार लोगों के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवार्ई की मांग की गई थी। जिसके बाद इस मामले में एसडीएम ने बीएमओ को जांच करने के आदेश दिए थे।


इस आदेश के बाद बीएमओ पल्लव अमृतफले ने सीएमएचओ प्रदीप कुमार धाकड़ से मार्गदर्शन मांगा है। बीएमओ ने बताया कि सीएमएचओ द्वारा इस जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी, जिसके बाद उक्त मामले की जांच की जाएगी। अगले एक से दो दिनों के भीतर इस मामले में जांच शुरू कर दी जाएगी। जांच टीम द्वारा जांच करने के बाद प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपा जाएगा।


दरअसल डाक्टर प्रवीण शुक्ला के क्लीनिक खिलाफ एक महिला द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने की शिकायत की गई थी। कमर में इंजेक्शन लगाने से उसकी कमर में घाव हो गया और इंफेक्शन फैल गया। महिला ने बताया कि उसके द्वारा बैतूल में उपचार करवाया गया, लेकिन शुक्ला द्वारा उसके उपचार का खर्च नहीं दिया गया।


इधर कल भी उन पर आरोप लगे कि बुखार को टायफायड बताकर उसका उपचार किया गया, जब स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ गया तो आनन-फानन में उसे बैतूल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी जान बचाई। लगातार हो रही शिकायतों के बाद एसडीएम सीएल चनाप द्वारा इस मामले में जांच के लिए बीएमओ पल्लव अमृतफले को आदेशित किया गया था।


आदेश मिलने के बाद बीएमओ पल्लव ने इस मामले में सीएमएचओ प्रदीप धाकड़ से मार्गदर्शन मांगा है। बीएमओ पल्लव ने बताया कि सीएमएचओ द्वारा इस मामले में मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, उनके द्वारा ही जांच टीम का गठन किया जाएगा। गठित टीम द्वारा तय समय में जांच कर प्रतिवेदन एसडीएम को प्रस्तुत किया जाएगा।


Popular posts
ट्रक यूनियन ने ट्रैफिक प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा पर लगाए अवैध वसूली करने के आरोप
Image
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उप सचिव के घर आयकर विभाग की रैड, निकला 100 करोड़ कैश व 25 किलो सोना
Image
डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा
Image
कोराना पॉजिटिव शव के साथ ही कर डाला घिनौना खेल, भोपाल के तहसीलदार का अमानवीय चेहरा सामने आया, यह धरती का भगवान नहीं, खलनायक निकला
Image
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झरिया के विरुद्ध न्यायिक जांच की मांग, थाने में बैठाकर समझौता करवाने का आरोप, नहीं करने पर फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी
Image