बैतूल से आई स्वास्थ्य जांच टीम ने लिए डाक्टर शुक्ला एवं पीडि़ता के बयान, मुलताई बीएमओ सहित जांच टीम ने की जांच
बैतूल से आई स्वास्थ्य जांच टीम ने लिए डाक्टर शुक्ला एवं पीडि़ता के बयान, मुलताई बीएमओ सहित जांच टीम ने की जांच

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल 


मुलताई। नगर के अनमोल क्लीनिक के संचालक डाक्टर शुक्ला पर पिछले दिनों गलत उपचार का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत एसडीएम से की गई थी। लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम द्वारा मामले की जांच के आदेश बीएमओ पल्लव अमृतफले को दिए थे।


जिसके बाद इस मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। बुधवार को बैतूल से आई जांच टीम के सदस्यों ने इस शिकायत के मामले में डाक्टर शुक्ला के क्लीनिक का निरीक्षण किया एवं जांच की। उन्होंने इस शिकायत को लेकर डाक्टर शुक्ला के बयान भी लिए, जिसमें डाक्टर शुक्ला द्वारा अपना पक्ष रखा गया।


इधर शिकायतकर्ता महिला के बयान भी टीम द्वारा लिए गए हैं। बताया जा रहा हैै कि डाक्टर शुक्ला के अस्पताल में एक नर्स द्वारा उक्त इंजेक्शन लगाया गया था, जिसके भी बयान टीम द्वारा लिए गए हैं। सुबह 11 बजे से उक्त जांच जारी हुई थी, जो देर शाम तक जारी थी। जांच दल के सदस्यों द्वारा इस संबंध में अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार डाक्टर एवं पीडि़ता के बयान लिए गए हैं।


जिले के सीएमएचओ प्रदीप धाकड़ पहले ही डाक्टर शुक्ला को अस्पताल बंद करने के आदेश दे चुके हैं, क्योंकि क्लीनिक की अनुमति पर उनके द्वारा अस्पताल चलाया जा रहा था। जिसको लेकर सीएमएचओ द्वारा नाराजगी भी व्यक्त की गई थी। बुधवार को एक बार फिर जांच टीम डाक्टर शुक्ला के क्लीनिक पहुंची और जांच की है।


बीएमओ पल्लव ने बताया कि फिलहाल जांच जारी है, इसलिए इस संबंध में वह ज्यादा जानकारी नहीं दे पाएंगे, लेकिन उन्होंने यह बताया कि शिकायत के आधार पर शिकायतकर्ता एवं डाक्टर के बयान लिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद जांच प्रतिवेदन एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।