ढीमरखेड़ा थाना पुलिस बल मास्क लगाने की सलाह देते हुए, काटे चालान
ढीमरखेड़ा थाना पुलिस बल मास्क लगाने की सलाह देते हुए, काटे चालान

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369


कटनी जिला - ढीमरखेड़ा थाना पुलिस विभाग ने मैंन रोड चौराहा पर कोविड-19 कोरोनावायरस के चलते सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है यदि चौराहे से आने जाने वाले गाड़ी वाहन चालकों को सावधानी रखने एवं मास्क लगाने की सलाह दी गई।


वीडियो ख़बर : लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ...





वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...


जो मास्क नहीं लागे उन्हें चलानी कार्रवाई करते हुए शासन के निर्देशानुसार आथिर्क दंडित किया गया जिससे समस्त आने जाने वाले वाहन चालक एवं क्षेत्रीय लोगों में जागरूकता पैदा हो और महामारी से बचाव किया जा सके।


पुलिस विभाग,स्वास्थ विभाग, न्यूज रिपोर्टो का इस विषय में विशेष योगदान है। थाना प्रभारी सीताराम बागरी, आरक्षक प्रहलाद सिंह, अजय धुर्वे, मयंक यादव ने ग्रामीणों एवं रोड से निकलने वाले को माक्स लागाने की प्रेरणा दी गई।