गोटमार मेले को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
गोटमार मेले को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

TOC NEWS @ www.tocnews.org


ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान  9595917473 


पांढुरना (छिंदवाड़ा ) आज जिला कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में गोटमार समिति की शांति समिति की बैठक नगरपालिका सभाकक्ष में संपन्न हुई कोरोनावायरस महामारी के चलते इस वर्ष


बैठक में गोटमार को लेकर कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक 18 अगस्त 2020 दिन मंगलवार को पोला पर्व है पोला पर्व घर पर ही बैलों की पूजा कर मनाया जावे


पोला स्थल पर लोग बैल लेकर एकत्रित ना हो सनद रहे कि शहर में चार जगह पोले का आयोजन किया जाता है जहां बैल जोड़ी एकत्रित होती है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से आग्रह किया है कि वह बैल जोड़ियां लेकर एक जगह एकत्रित ना हो, दिनांक 19 अगस्त 2020 दिन बुधवार को विश्वविख्यात गोटमार मेला है.


वीडियो ख़बर : लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ...



 

वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...


सावरगांव के कावले परिवार द्वारा झंडे की पूजा अर्चना कर जाम नदी के बीच में गाड़ा जाता है परंतु कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष जाम नदी के बीच में झंडा नहीं गाढ़ा जाएगा 
जनमानस की भावनाओं की कद्र करते हुए जान नदी के तट पर झंडा रखा जाएगा.


धर्म और आस्था का प्रतीक गोटमार मेले के झंडे की जो लोग पूजा अर्चना करना चाहते हैं सुबह आकर पूजा अर्चना कर लेंगे और 10:00 बजे झंडा मां चंडी के मंदिर में ले जाकर रख दिया जाएगा उसके बाद जनता कर्फ्यू लगाने पर भी विचार किया गया.


स्थानीय स्तर पर आपदा प्रबंधन समिति का गठन कर उसमें जनता कर्फ्यू लगाने के लिए प्रस्ताव पारित कर भेजने के लिए एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है


साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल पांढुर्णा पोला एवम् गोटमार पर्व के लिए भेजा जाएगा


बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल अतिरिक्त जिला कलेक्टर आबकारी अधीक्षक एसडीएम सुश्री मेघा शर्मा ,तहसीलदार मनोज चौरसिया ,नगर निरीक्षक राजेश सिंह चौहान नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण पालीवाल मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजकुमार इवनाती के अलावा समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गोटमार शांति समिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे