शासकीय गौठान की जमीन से हटा कब्जा, ग्रामीणों में खुशहाली |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा, जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 6264045369
कटनी जिला - जनपद ढीमरखेड़ा के समीप ग्राम पंचायत रायपुर में अवैध कब्जाधारियों ने नाक पर दम करके रखा था। जैसे ही ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसील महोदय पास शिकायत की गई तो क्या कहना।
ढीमरखेड़ा तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे निराकरण कर गौठान की जमीन से हटाया अतिक्रमण
शासकीय भूमि जोकि शासन के रिकॉर्ड में गौठान के नाम पर दर्ज है उसमें कैलाश पटेल पिता मंगल राम उर्फ घिसला पटेल निवासी बरेली रामपुर के द्वारा कब्जा कर मकान निर्माण किया जा रहा था.
ग्राम वासियों ने एसडीएम सपना त्रिपाठी को लिखित शिकायत दी गई जोकि पूर्व में भी ग्राम वासियों के द्वारा शिकायत दी जा चुकी थी पटवारी आर आई के द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण में यह पाया गया कि कैलाश पटेल के द्वारा शासकीय जमीन गौठान के नाम पर शासन के रिकॉर्ड पर दर्ज है यह प्रतिवेदन बनाकर पटवारी द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
वीडियो ख़बर : लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर ...
वीडियो पर क्लिक करके देखें पूरी वीडियो ख़बर ...
न्यायालय की कार्यवाही करते हुए तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे के द्वारा वहां पहुंचकर मकान गिराने की कार्यवाही की गई मकान बनाने की वस्तुओं को अस्त-व्यस्त किया गया एवं न्यायालय प्रक्रिया के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई ग्राम वासियों ने एक लिखित शिकायत तहसील कार्यालय पहुंच कर दर्ज करवाई एवं ज्ञापन दिया ।
उपस्थित शिकायतकर्ता श्रीकांत पटेल सुरेंद्र पटेल ओमप्रकाश पटैल राजेंद्र प्रसाद बद्री प्रसाद सुरजीत पटैल संन्तोष सेन राजकुमार लोधी कृष्ण कुमार विजय पटेल सुनील बलराम श्रमण मुन्ना लोधी रघुनाथ लोधी सुनील कुड़ी संजय रजक अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही कर शिकायत की गई थी।