पूर्व मंत्री पांसे ने खोला गलत उपचार करने वाले डा.शुक्ला के खिलाफ मोर्चा, कहा जांच टीम बनाकर करें जांच, पीडि़तों को मिलना चाहिए न्याय |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। नगर के डा.प्रवीण शुक्ला द्वारा गलत उपचार करने का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है जिसमें कई पीडि़त सामने आ रहे हैं जो डाक्टर द्वारा किए गए गलत उपचार की शिकायत कर रहे हैं। इसी तारतम्य में अधिकारियों से शिकायत के बाद अब पीडि़तों द्वारा विधायक सुखदेव पांसे से शिकायत करते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।
पीडि़तों के शिकायत पर विधायक पांसे द्वारा तत्काल सीएमएचओ बैतूल से फोन पर चर्चा कर टीम बनाकर मामले की जांच करने का कहा गया है ताकि पीडि़तों को न्याय मिल सके। पांसे ने पीडि़तों को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि गलत उपचार हुआ है तो संबन्धित पर कार्यवाही की जाएगी, उन्होने कहा कि सीएमएचओ धाकड़ द्वारा फोन पर कहा गया है कि शीघ्र ही जांच टीम बनाकर मुलताई भेजा जा रहा है जो पूरे मामले की जांच करेगा एवं दोषी पाए जाने पर संबन्धित डाक्टर पर कार्यवाही की जाएगी।
किसी की कमर में बना घाव तो किसी का गलत उपचार
नगर के पारेगांव रोड स्थित अनमोल हास्पीटल के संचालक डा.प्रवीण शुक्ला द्वारा गलत उपचार की पूर्व में कई शिकायतें हो चुकी है तथा कई बार हास्पीटल में विवाद भी हुए हैं यहां तक की नौबत मारपीट तक की आ चुकी है। फिलहाल ताप्ती वार्ड निवासी गायत्री पति हरिसिंह पंवार तथा महावीर वार्ड निवासी उमेश प्रजापति ने गलत उपचार की शिकायत की है। पूरे मामले में पीडि़तों को सहयोग कर रहे कांग्रेस नेता सुमीत शिवहरे ने बताया कि यह कोई पहला मामला नही है जब डा.शुक्ला द्वारा गलत उपचार किया गया हो इसके पूर्व भी कई प्रकरण हो चुके हैं। उन्होने बताया कि लगभग चार वर्ष पूर्व शुक्ला के क्लिनिक में एक नवजात शिशु मिला था वहीं कई लोग उनके उपचार से गंभीर हो चुके हैं। उन्होने बताया कि शुक्ला के क्लिनिक में अमानक स्तर की दवाएं मंहगे दामों में बेची जाती है इसलिए डा.शुक्ला पर शीघ्र कार्यवाही होना चाहिए ताकि आगे एैसे मामलों की पुनरावृत्ति नही हो सके।
विधायक बोले लगातार मिल रही शिकायतें
पूरे मामले में जब विधायक पांसे से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि पूर्व में भी डा.शुक्ला की कई शिकायतें मिल चुकी है इसलिए उन्होने इस मामले में एसडीएम चनाप सहित सीएमएचओ प्रदीप धाकड़ से चर्चा कर उन्हे स्थिति से अवगत कराया है। उन्होने कहा कि पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए वे पूरा प्रयास करेगें ताकि भविष्य में फिर कोई एैसी घटना ना हो। विधायक पांसे ने कहा कि वे पीडि़तों के साथ हैं तथा पूरी निष्पक्षता से जांच कराएगें।