राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम ( रासुका ) का फरार ईनामी बदमाश भोपाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड : 9893221036
भोपाल। दिनॉक-09/11/2019 को कलेक्टर भोपाल के आदेश क्रमांक-28/एन.एस.ए./2019 में बदमाश अल्ताफ बेग पिता बन्ने बेग उम्र-30 साल नि0- म.नं0-1507, इलाही मस्जिद के पास, सुलभ काम्पलेक्स के पास बाणगंगा टी टी नगर भोपाल को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा-3(2) में निरूद्ध किये जाने हेतु आदेष पारित किया गया था।
जिसमें बदमाष काफी समय से फरार चल रहा था जिसके ऊपर श्रीमान् उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी कराने की सूचना देने हेतु 5000/- रूपये के पुरूष्कार की घोषणा की गई थी । जिसमें आज दिनॉक-10/08/2020 को श्रीमान् के आदेष के पालन में एन0एस0ए0 के फरार बदमाश अल्ताफ बेग पिता बन्ने बेग को गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल किया गया ।