शाहपुरा पुलिस ने शातिर चोरों को देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित वाहन चोरी व नकबजनी का करीब 10 लाख रू. का मशरूका किया बरामद
शाहपुरा पुलिस ने शातिर चोरों को देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस सहित वाहन चोरी व नकबजनी का करीब 10 लाख रू. का मशरूका किया बरामद

TOC NEWS @ www.tocnews.org



भोपाल // विनोद मिश्रा 



भोपाल : थाना प्रभारी शाहपुरा श्री चंन्द्रकांत पटेल के द्वारा थाना क्षेत्र में घटित संपत्ति संबंधी अपराधों की बरामदगी हेतु विशेष टीम गठित कर तलाश पतारसी की गई.


जिसके चलते दिनांक 14.08.20 को वाहन चैकिंग के दौरान दानापानी रोड पर बने ओवर ब्रिज पर मारूती 800 कार क्रमांक एमपी 04 एचए 0944 पर आते दो व्यक्तियों को रोककर चैक किया चैकिंग के दौरान वाहन को व्हीडीपी पोर्टल पर सर्च किया गया जिस पर वाहन के संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन में बैठे दोनों व्यक्तिय़ों की जामा तलाशी लेने पर आरोपी गुलशन वर्मा के पास एक देशी पिस्टल तथा 02 जिंदा कारतूस तथा आरोपी विनोद कुमार धुर्बे के पास एक जिंदा कारतूस प्राप्त हुआ।


आरोपीगणों से प्राप्त मारूती 800 कार तथा एक देशी पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस जप्त कर आरोपीगणों से बारीकी से पूंछताछ की गई तो आरोपीगणों ने होशंगाबाद, सागर तथा भोपाल में कई चोरियां करना स्वीकार किया आरोपीगणों के विरूद्ध पूर्व से थाना बागसेवनिया में चोरी के करीब 16 अपराध पंजीबद्ध है ।


आरोपीगणों से पूंछताछ करने के उपरांत आरोपीगणों के बताये स्थान मालाखेडी होशंगाबाद से एक बेगनार कार एमपी 15 सीबी 0408, एक एलसीडी टीव्ही, एक सारेगामा कारबा जो थाना गोपालगंज सागर से चोरी हुई थी तथा थाना बागसेवनिया से चोरी गई एक स्टेनर मो.सा. बरामद की गई तथा बुधनी सीहोर से चोरी गई एक पेशन मो.सा. बरामद कर आरोपीगणों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर बारीकी से पूंछताछ करने पर उनके द्वारा थाना क्षेत्र शाहपुरा में 03 नकबजनी करना स्वीकार किया.


जिनके द्वारा बताये गये स्थान रेलवे कालोनी की मल्टी से जो आरोपी विनोद का निवास है सोने चांदी के जेबरात तथा नकबजनी करने के उपकरण बरामद किये जाकर आरोपीगणों से अन्य प्रकरणों में पूंछताछ की जा रही है ।


गिरफ्तार आरोपीगणः-


गुलशन वर्मा उर्फ अजय पिता प्रेम कुमार वर्मा उम्र 30 साल नि. जामा मस्जिद के पास बुधनी सीहोर वर्तमान पता माला खेडी सीहोर।


02 विनोद कुमार धुर्बे पिता भैयालाल धुर्बे उम्र 26 साल नि. ई 109 रेलवे कालोनी मल्टी हबीबगंज भोपाल।


बरामद- एक बेगनार कार, एक मारूती 800 कार, एक स्टेनर मो.सा., एक पेशन मो.सा., एक एलसीडी टीव्ही, एक सारे गामा कारबां, एक देशी पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस तथा सोने चांदी के गहने व नकबजनी के उपकरण कुल कीमती मशरूका करीब 10 लाख रू.।


उक्त कार्य में थाना प्रभारी शाहपुरा चंन्द्रकांत पटेल सहित उनि हरीश गुजरभोज, सउनि उपेन्द्र सिंह, आरक्षक महेश सोनी, बृजकिशोर जादौन, रिषी तिवारी कपिल कौशिक, चंन्द्रपाल सिंह, साधना मिश्रा, द्वारका परमार, राकेश चौरसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा, जाने क्या है पूरा सच
Image
लॉक डाऊन के पांचवें दिन प्रशासन नजर आया एक्शन मूड में, यह कर लें वर्ना होगी कार्यवाही
Image
भू माफिया अशोक गोयल 75 करोड़ की जमीन की धोखाधड़ी के आरोपी को जेल भेजा, अंचित गोयल फरार
Image
फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार
Image
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image