फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार

 


फर्जी पुलिस बन नौकरीपेशा महिलाओं से शादी का झांसा देने वाला आरोपी गिरफतार 


बिलासपुर से हनीफ मेमन

फर्जी पुलिस बनकर पुलिस वर्दी पहन कर धोखाधड़ी वा घौस जमाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है बिलासपुर जिले के तखतपुर थाने के अंतर्गत भोरकछार रहनेने वाला आरोपी छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओ बताता था और अपनी ऊंची पहुंच पता कर लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने चर्चा नरसी का अवैध कारोबार कराने के झांसे में ले रहा था

आरोपी के कब्जे से पुलिस वर्दी पुलिस बैच बेल्ट कैप जूता नकली पिस्टल पुलिस आई कार्ड वीआईपी सुरक्षा कमांडेंट रायपुर का फर्जी सील स्टांप पुलिस ने जप्त किया है पुलिस को जैसे ही फर्जी पुलिस द्वारा ठगी किए जाने की सूचना मिली तत्काल बिलासपुर की एससी सी यू की टीम ने आरोपी यस कुमार यादव 37 वर्ष ‍ पिता फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया पुलिस आरोपी को जब गिरफ्तार करी रैंक एच सी पीसीओ 490 बीओबी 7 5 1985 डेट ऑफ जॉइनिंग 15 जून 2010 बी ग्रुप बी ई लिखा हुआ था

फर्जी पुलिस बनकर आरोपी शिक्षीकाको को अपने प्रेम जाल में फंसा कर धोखे से उसके साथ शादी किया और उसके पैसे से महगीकार ले लिया और में बैठकर घुमता वा पुलिस का रौब दिखाता था महिला शिक्षिका को विश्वास में लेकर कोरबा में मकान भी बनवा रहा था

आरोपी द्वारा इसी दौरान एक अन्य बैंक कर्मी महिला को भी अपने जाल में फर्जी पुलिस बनकर फंसाया उससे भी आर्य समाज में शादी कर लिया रक्षा दोनों पत्नियों के साथ अलग अलग रहता था आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ऊंची पहुंच बताकर व फर्जी पुलिस बनकर दो शादियां किया पुलिस ने आरोपी को‌ गिरफ्तार कर‌ लिया है

Popular posts
विवादित तीरंदाजी कोच रिचपाल सिंह सलारिया के आपराधिक प्रकरण में जबलपुर न्यायालय में पेशी, कई आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी शासकीय नौकरी पर काबिज
Image
आइसना ( ओरिजनल ) पत्रकार संगठन के फर्जी बैंक खाता खोलकर 14 लाख की धोखाधड़ी
Image
राहुल गांधी ने मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सूरत कोर्ट में अर्जी की दाखिल
Image
क्या राहुल गांधी से डर गई है भाजपा? : मानहानि के मामले में अधिकतम सजा, तुरंत संसद से बर्खास्तगी, आ रही साजिशों की बू
Image